Ram setu box office collection day 2:अक्षय कुमार की रामसेतु फिल्म दूसरे दिन कमाई में बड़ा झटका, फ्लॉप दिखती हुई आ रही है नजर देखिए यहां
हाल ही में अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्म रामसेतु ने ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस में अच्छी खासी कमाई की लेकिन अक्षय कुमार की रामसेतु फिल्म दूसरे ही दिन की कमाई में गिरावट देखी गई
Ram setu box office collection day 2:अभी हाल ही में रिलीज अक्षय कुमार की रामसेतु फिल्म ने पहले ही दिन बंपर ताबड़तोड़ कमाई हुई लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि दूसरे दिन भी यह फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन इस फिल्म ने काफी झटका दे दिया है क्योंकि दूसरे दिन कमाई के आंकड़ों में भारी गिरावट देखी गई है
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की रामसेतु फिल्म इस वर्ष की चौथी फिल्म है आप लोगों को बता दें कि इस बार जब रामसेतु रिलीज हुआ तब काफी लोग इस फिल्म के रिएक्शन और रिव्यू दे रहे थे सोशल मीडिया पर रामसेतु फिल्म की काफी सहारना दी जा रही थी लोग इसे काफी बेहतर तरीके से इस फिल्म को आंक रहे थे