Indian idol 13:इंडियन आईडल मंच पर दिखे फिर अमित कुमार पिछले वर्ष शो में लगाए थे गंभीर आरोप
टीवी का फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल काफी दर्शकों का पसंदीदा रहा है इसमें देश-विदेश से कोने-कोने से लोग आकर कॉन्टेस्ट में भाग लेते हैं
इस शो में काफी विवाद भी रहा है इस शो का किशोर स्पेशल एपिसोड आने वाला है स्पेशल एपिसोड किशोर कुमार का काफी धूम मचाने वाला है
किशोर कुमार के बेटे सिंगर अमित कुमार गेस्ट नजर आने वाले हैं किशोर कुमार एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है
अमित कुमार के शो में आने की बाद में काफी विवाद भी खड़ा हुआ था और यह काफी चर्चा में थे
इंडियन आइडल 13 में पहुंचे अमित कुमार
अमित कुमार की आवाज में कहीं न कहीं उनके पिता की आवाज किशोर कुमार की आवाज की छवि देखने को सुनने को देखी जाती है आपको पता है
कि उनके 70 से लेकर 90 के दशक तक काफी सुपरहिट सॉन्ग रहे हैं इंडियन आइडल के मंच पर किशोर कुमार स्पेशल शिरकत करते पहुंचे हैं
प्रोमो गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर इन्होंने एपिसोड को शेयर करते हुए कांस्टेंट एजेंट सिंगर किशोर कुमार
अपनी आवाज में ट्रिब्यूट देख सकते हैं
View this post on Instagram
पिछले सीजन में था कुछ विवाद
इंडियन आइडल 12 किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड के साथ बिना बताए ही गेस्ट बनकर पहुंच गए थे जिसमें अमित कुमार ने खुलासा किया था लेकिन
इस बात पर था कि अमित को गुस्सा आया था और वह किसी तरह गा रहे थे लेकिन उसी होस्ट आदित्य नारायण पर वार करते हुए कहा कि इतनी दिक्कत
ही तो आप शो के दौरान ही बोल देते इस पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था काफी बहस और विवाद भी हुआ था